पुणे, 26 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे में स्वारगेट बस डिपो में खड़ी महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस के अंदर एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किए जाने की घटना के खिलाफ शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता वसंत मोरे के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को उक्त डिपो के सुरक्षा कार्यालय में तोड़फोड़ की।
शिवसेना (उबाठा) के कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा कार्यालय की खिड़कियों के शीशे और वहां रखे फर्नीचर तोड़ दिए जबकि महिला कार्यकर्ताओं ने इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
स्वारगेट बस डिपो में खड़ी एमएसआरटीसी की शिव शाही एसी बस के अंदर मंगलवार सुबह 26 वर्षीय एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया था।
एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान दत्तात्रेय गाडे के रूप में हुई है और पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए आठ टीम बनाई हैं।
भाषा प्रीति माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.