scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमदेशविवेकानंद जयंती पर PM मोदी ने कहा- भारत की दिशा तय करते हैं युवा शक्ति

विवेकानंद जयंती पर PM मोदी ने कहा- भारत की दिशा तय करते हैं युवा शक्ति

पीएम मोदी ने कहा, 'उठो, जागो और लक्ष्य से पहले मत रुको- विवेकानंद जी का ये उद्घोष, भारत के युवाओं का जीवन मंत्र है.'

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के हुबली में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया. इस दौरान राज्यों की सांस्कृतिक झांकियां प्रस्तुत की गई.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘स्वामी विवेकानंद में अपने जीवनकाल में कर्नाटक की बहुत यात्राएं की थी. इन यात्राओं ने उनके जीवन में बहुत मदद की थी. मैसूर के महाराजा ने स्वामी जी की शिकागो यात्रा में उनकी बहुत मदद की थी.’

उन्होंने कहा, ‘उठो, जागो और लक्ष्य से पहले मत रुको- विवेकानंद जी का ये उद्घोष, भारत के युवाओं का जीवन मंत्र है.’

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘युवा शक्ति के सपने भारत की दिशा तय करते हैं. युवा शक्ति की आकांक्षाएं भारत की मंज़िल तय करती है. युवा शक्ति का जुनून भारत का रास्ता तय करता है और युवा बने रहने का मतलब अपनी सोच, मेहनत, आकांक्षाओं और लगन में युवा होना है.’

उन्होंने कहा, ‘आज गांव हो, शहर हो या हो कस्बा, हर जगह उफान पर है युवाओं का जज्बा. हर मिशन के लिए बुनियाद की ज़रूरत होती है, चाहे अर्थव्यवस्था हो या शिक्षा, खेल हो या स्टार्ट अप, कौशल विकास हो या डिजिटलाइजेशन हर क्षेत्र में एक मज़बूत बुनियाद पिछले 8-9 साल में रखी गई है, आपकी उड़ान के लिए रनवे तैयार है.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत की महिलाएं आज लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं. सेना में जुझारू भूमिकाएं निभा रही हैं. विज्ञान-प्रोद्योगिकी, अंतरिक्ष, खेल, ऐसे हर क्षेत्र में महिलाएं बुलंदियां छू रही हैं. ये उद्घोष है कि भारत अब पूरी शक्ति से अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ रहा है.’

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘स्वामी विवेकानंद ने कहा था गीता-रामायण पढ़ने से पहले फुटबॉल खेलो… जो ‘नरेंद्र’ (स्वामी विवेकानंद) की सोच थी वो दूसरा नरेंद्र (पीएम मोदी) पूरी कर रहा है.’

वहीं इस मौके पर एक स्थानीय लड़की ने कहा, ‘मैं पहली बार पीएम को देखकर बहुत खुश हूं. मैं चाहती हूं कि पीएम युवा दिवस के मौके पर बच्चों के माता-पिता को कहें कि वो पढ़ाई के लिए अपने बच्चों को दूसरे शहर भेजें.’


यह भी पढ़ें: Covid को ठीक से हैंडल न करने पर हटाई गईं थीं शांति कुमारी, अब बनीं तेलंगाना की मुख्य सचिव


 

share & View comments