scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशपीड़ित छात्रा का आरोप- एक साल तक शोषण करते रहे स्वामी चिन्मयानंद, सबूत भी पेश कर दूंगी

पीड़ित छात्रा का आरोप- एक साल तक शोषण करते रहे स्वामी चिन्मयानंद, सबूत भी पेश कर दूंगी

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जड़े आरोप, यह भी कहा कि शाहजहांपुर पुलिस चिन्मयानंद के खिलाफ नहीं दर्ज कर रही है रेप का मामला.

Text Size:

शाहजहांपुर : पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि स्वामी चिन्मयानंद ने उसका रेप किया और एक साल तक शारीरिक शोषण करता रहा. अपने चेहरे को काले कपड़े से ढंक कर मीडिया के सामने आई लड़की ने यह भी आरोप लगाया कि शाहजहांपुर पुलिस चिन्मयानंद के खिलाफ रेप का केस नहीं दर्ज कर रही है.

पीड़ित छात्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘चिन्मयानंद ने मेरा रेप किया और उसके बाद एक साल तक शारीरिक शोषण किया. शाहजहांपुर पुलिस ने रेप का केस नहीं दर्ज किया. मैं जब दिल्ली में थी तब दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर उसे शाहजहांपुर पुलिस को फॉरवर्ड किया था, मगर वह अब भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.’

उसने आगे बताया, ‘रविवार को एसआईटी ने मुझसे करीब 11 घंटे पूछताछ की. मैंने उन्हें रेप के बारे में बताया. उन्हें बताने के बाद भी अब तक चिन्मयानंद को नहीं गिरफ्तार किया गया है. ऐसा क्यों हो रहा है. वहीं जब उसके पिता ने चिन्मयानंद के खिलाफ शारीरिक शोषण के आरोप में मुकदमे की तहरीर दी थी तब मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा था. मीडिया में मामला आने के बाद मुकदमा दर्ज हुआ.

पीड़िता ने ये भी कहा कि उसके पास सारे साक्ष्य मौजूद हैं. वह कॉलेज हॉस्टल के जिस कमरे में रहती थी उसे सील कर दिया गया है. उसे मीडिया के सामने खोला जाए. सही समय आने पर साक्ष्य (विडियो क्लिप) भी पेश कर देगी. लड़की ने कहा कि उसने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए ही अपना वह विडियो वायरल किया था, जिसमें उसने चिन्मयानंद से जान का खतरा बताया था. वीडियो वायरल होते ही ये मामला चर्चा में आया था. इसके बाद छात्रा लापता हो गई थी. यूपी पुलिस की स्पेशल टीम राजस्थान से छात्रा को खोजकर लाई थी.

चिन्मयानंद ने बताया इसे साजिश

इस मामले में चिन्मयानंद का कहना है कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है. उनके वकील की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई जिसमें कहा गया है कि चिन्मयानंद सरस्वती को ब्लैक मेल से पांच करोड़ रुपये मांगे गए हैं. ये रकम स्वामी चिन्मयानंद के व्हाटसएप नंबर पर मैसेज करके मांगी गई.

वकील ने शाहजहांपुर चौक कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. वकील ओम सिंह ने बताया कि मैसेज में किसी अज्ञात व्यक्ति ने 5 करोड़ रुपये की मांग की है, साथ ही धमकी दी गई कि उसके पास जो वीडियो हैं, उसे वह वायरल कर देगा. इससे तुम्हारी छवि खराब हो जाएगी. ओम सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आशंका जताई है कि आपराधिक षड़यंत्र के तहत कुछ लोगों द्वारा धन उगाही तथा चरित्र हनन का प्रयास किया जा रहा है. डर का माहौल पैदा कर शैक्षणिक संस्थान को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

कौन हैं स्वामी चिन्मयानंद

स्वामी चिन्मयानंद यूपी के गोंडा के निवासी हैं. बीजेपी से तीन बार सांसद रह चुके हैं. जौनपुर, बदायूं व मछलीशहर सीट से वह सांसद रहे हैं. वह अटल सरकार में गृह राज्यमंत्री भी रह चुके हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते साल 25 फरवरी को शाहजहांपुर गए थे. वहां उन्‍होंने स्वामी चिन्मयानंद के आश्रम में आयोजित मुमुक्ष युवा महोत्सव में भाग भी लिया था. चिन्मयानंद पर पहले भी रेप और अपहरण के आरोप लगे हैं.

पुराने केस को योगी सरकार ने वापस ले लिया

2018 में योगी सरकार ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री स्‍वामी चिन्मयानंद के खिलाफ दर्ज रेप और अपहरण केस वापस लेने का फैसला किया था. स्वामी चिन्मयानंद पर सात साल पहले नवंबर 2011 को शाहजहांपुर में एफआईआर दर्ज हुई थी. अपहरण और रेप का आरोप उनके ही आश्रम में कई वर्षों तक रहने वाली एक युवती ने लगाया था.

share & View comments