scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशस्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भाकपा नेताओं से मुलाकात कर गो रक्षा कानून पर जवाब मांगा

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भाकपा नेताओं से मुलाकात कर गो रक्षा कानून पर जवाब मांगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सोमवार को अजय भवन स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) मुख्यालय पहुंचे और देश में गोरक्षा कानून लागू करने के अपने प्रस्ताव पर जवाब मांगा।

ज्योतिर्मठ शंकराचार्य ने ‘पीटीआई वीडियो’ सेवा से बातचीत में कहा कि भाकपा सदस्यों ने उन्हें बताया कि ईमेल आईडी में त्रुटि के कारण उन्हें पूर्व में कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ, जिस कारण वे जवाब नहीं दे सके थे लेकिन अब उन्हें यह पत्र मिल गया है।

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, “उन्होंने (भाकपा सदस्यों ने) मुझे बताया कि पत्र पार्टी अध्यक्ष डी राजा को भेजा जाएगा और अन्य पार्टी सदस्यों के साथ सामूहिक चर्चा के बाद वे मुझे जवाब देंगे।”

शंकराचार्य शाम के समय कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय भी जाएंगे।

अविमुक्तेश्वरानंद ने 15 मार्च को कहा था कि उन्होंने महाकुंभ के दौरान सरकार से गौ रक्षा विधेयक लागू करने का आग्रह किया था।

उन्होंने कहा, “महाकुंभ के अंत में हमने सरकार को जवाब देने और यह बताने के लिए 35 दिन का समय देने का फैसला किया था कि उनके (सरकार के) आंकड़े हमेशा गो रक्षा के उनके वादों के विपरीत क्यों होते हैं।”

शंकराचार्य ने कहा था कि वह 17 मार्च को सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों में जाकर अपने प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया मांगेंगे।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments