scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेशस्वदेशी तकनीक ही भारत के लिए आगे बढ़ने का मार्ग है: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव

स्वदेशी तकनीक ही भारत के लिए आगे बढ़ने का मार्ग है: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव

Text Size:

बेंगलुरु, 14 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को बेंगलुरु में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) की यात्रा के दौरान कहा कि स्वदेशी तकनीक ही भारत के लिए आगे बढ़ने का रास्ता है।

बीईएमएल के 2,100वें मेट्रो कोच को हरी झंडी दिखाने के लिए यहां मौजूद यादव ने कंपनी की नयी विनिर्माण इकाई की स्थापना के लिए मध्यप्रदेश में 60.063 हेक्टेयर भूमि के आवंटन के लिए एक औपचारिक पत्र भी सौंपा।

उन्होंने कहा, ‘हम अक्सर दूसरे देशों की ओर देखते हैं, लेकिन भारत में इस तरह के प्रयास ही वास्तव में देश को आगे बढ़ाते हैं। मुझे बताया गया है कि बीईएमएल ब्रह्मोस और अन्य प्रकार की मिसाइलों के निर्माण में भी प्रमुख भूमिका निभाती है।’

उन्होंने कहा कि स्वदेशी तकनीक ही भारत के लिए आगे बढ़ने का रास्ता है।

यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद यह बेंगलुरू की उनकी दूसरी यात्रा है।

बीईएमएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शांतनु रॉय ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से राज्य के उमरिया रायसेन जिले में ‘रोलिंग स्टॉक’ विनिर्माण इकाई की स्थापना के लिए भूमि आवंटन पत्र हासिल किया।

भाषा

जोहेब अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments