scorecardresearch
Saturday, 13 September, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़ के जशपुर में धार्मिक शोभायात्रा में घुसी एसयूवी, तीन लोगों की मौत, 22 घायल

छत्तीसगढ़ के जशपुर में धार्मिक शोभायात्रा में घुसी एसयूवी, तीन लोगों की मौत, 22 घायल

Text Size:

जशपुर (छत्तीसगढ़), तीन सितंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नशे में धुत एक व्यक्ति अपनी एसयूवी को लेकर धार्मिक शोभायात्रा में घुस गया जिससे वाहन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 22 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात बगीचा थाना क्षेत्र के जुरुदंड गांव में उस समय हुई जब 100 से अधिक स्थानीय लोग गणेश मूर्ति के विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाल रहे थे।

उन्होंने बताया कि बगीचा-जशपुर मार्ग पर स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।

अधिकारी ने बताया कि विपिन प्रजापति (17), अरविंद केरकेट्टा (19) और खिरोवती यादव (32) नामक तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 22 लोग घायल हो गए जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को पड़ोसी सरगुजा जिले के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी ने बताया कि एसयूवी चालक सुखसागर वैष्णव (40) घटना के समय नशे में था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है तथा वाहन जब्त कर लिया गया है।

मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये तथा प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जशपुर के बगीचा के जुरुदंड में भगवान गणेश मूर्ति विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान हुए एक दुखद हादसे में तीन लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर बेहद दुखद है। जिला प्रशासन को घायलों को उचित उपचार और सभी आवश्यक सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।’’

उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार घायलों और मृतकों के परिजनों के साथ है तथा राज्य सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments