scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशसतत विकास तभी संभव है जब पर्यावरण को संरक्षित रखा जाए : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

सतत विकास तभी संभव है जब पर्यावरण को संरक्षित रखा जाए : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

Text Size:

मुंबई, पांच जून (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि सतत विकास तभी संभव है, जब पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित किया जाए।

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक समारोह को संबोधित करते हुये ठाकरे ने कहा कि जलवायु परिवर्तन प्राकृतिक आपदाओं का कारण बन रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा और इसके संरक्षण के लिए एकजुट प्रयास आवश्यक हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘विकास जरूरी है, लेकिन पर्यावरण के नुकसान की कीमत पर नहीं। पिछले कुछ वर्षों में कम दिनों में ज्यादा बारिश हुई है और भूस्खलन की घटनाएं भी बढ़ रही हैं।’’

उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण में प्रत्येक हितधारक महत्वपूर्ण है और यदि एकजुट प्रयास किए जाएं तो पर्यावरण संरक्षण की कोई भी पहल सफल होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पेड़ों और उनके द्वारा उत्पन्न ऑक्सीजन के महत्व को कोविड-19 के दौरान सबसे अधिक महसूस किया गया था । ठाकरे ने कहा कि दुनिया में कोई दूसरा शहर नहीं है, जिसके बीच में वन्यजीव और जैव विविधता है।

भाषा रंजन दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments