नई दिल्ली: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के स्थानीय बीच के पास गुरुवार को संदिग्ध नाव मिलने के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
हरिहरेश्वर बीच के आसपास के इलाक में अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस ने कहा कि जांच जारी है कि नाव कैसे आई.
रिपोर्ट्स के अनुसार नाव में हथियार थे जिसे एके 47 राइफल्स भी शामिल है.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘सभी आवश्यक सावधानियां बरती गई हैं. किसी आतंकी एंगल की पुष्टि नहीं हुई है. सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं. पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है.’
उन्होंने कहा, ‘नाव से 3 एके-47 राइफले मिली. आधी टूटी हालत में नाव उच्च ज्वार के कारण कोकण तट की ओर आ गई. केंद्रीय एजेंसियों को सूचित किया गया है. एटीएस भी इस पर काम कर रही है. जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बल तैनात किए जाएंगे.’
फडणवीस ने कहा, ‘नाव एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की है. समुद्र में नाव का इंजन फटा, नाव से लोगों को निकाला गया यह अब हरिहरेश्वर समुद्र तट पर पहुंच गया है. आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं.’
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने मुंबई से करीब 190 किलोमीटर दूर श्रीवर्धन क्षेत्र में नाव को देखा और उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जानकारी दी. नाव में चालक दल का कोई सदस्य नहीं था.
रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अशोक दुधे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने नाव की तलाशी ली.
वहीं रायगढ़ की विधायक अदिति टाटकारे ने गुरुवार को मीडिया से कहा कि रायगढ़ पुलिस अपना काम कर रही है.
उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से इस मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि राज्य का प्रसिद्ध दही हांडी कार्यक्रम शुक्रवार को होना है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें: ‘सुरक्षा’ का हवाला देते हुए सरकार ने जांच एजेंसियों से चीनी फर्मों के खिलाफ कार्रवाई पर कोऑर्डिनेट करने को कहा