scorecardresearch
Tuesday, 8 July, 2025
होमदेशसंदिग्ध नाव निकला मछली पकड़ने वाला उत्प्लावित जाल: पुलिस

संदिग्ध नाव निकला मछली पकड़ने वाला उत्प्लावित जाल: पुलिस

Text Size:

मुंबई, सात जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अरब सागर में दिखी ‘‘संदिग्ध नाव’’ की पहचान एक मछली पकड़ने वाले उत्प्लावित जाल के रूप में हुई है, जो एक एआईएस ट्रांसपोंडर के साथ बहकर भारतीय जल सीमा में आ गया था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि विभिन्न एजेंसियों ने 20 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया।

रायगढ़ की पुलिस अधीक्षक आंचल दलाल ने बताया कि हाई अलर्ट की स्थिति को देखते हुए संवेदनशील अभियान को अभी तक बंद नहीं किया गया है।

भारतीय तटरक्षक बल ने रविवार रात पुलिस को सूचित किया कि संदिग्ध पाकिस्तानी नाव ‘‘मुकदर बोया 99’’ को कोरलाई किले के पास देखा गया था, जिसके बाद तलाशी अभियान तेज कर दिया गया।

‘‘मुकदर बोया 99’’ का नाव नंबर एमएमएसआई-463800411 है।

एक अधिकारी ने बताया कि रविवार रात को भारतीय नौसेना के रडार पर यह नाव रेवदांडा में कोरलाई तट से करीब दो समुद्री मील दूर देखी गयी।

भाषा

प्रीति सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments