scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशपति के विवाहेत्तर संबंध के शक में महिला ने युवती की फोटो से बनाया फर्जी अकाउंट, गिरफ्तार

पति के विवाहेत्तर संबंध के शक में महिला ने युवती की फोटो से बनाया फर्जी अकाउंट, गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) दिल्ली में अपने पति के विवाहेत्तर संबंध होने के शक के बाद एक युवती की तस्वीरों का इस्तेमाल कर फर्जी सोशल मीडिया अकांउट बनाने के आरोप में 26 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की निवासी आरोपी महिला को अपने पति और शिकायतकर्ता के बीच पहले से जान-पहचान होने की वजह से संदेह था।

उत्तर दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजा बांठिया ने एक बयान में कहा कि महिला ने पीड़िता के सोशल मीडिया हैंडल से तस्वीरें चुराईं और उनका इस्तेमाल उसके नाम से फर्जी अकाउंट बनाने में किया।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता दिल्ली की 30 वर्षीय महिला है, जिसने उत्तरी दिल्ली की साइबर पुलिस से शिकायत की थी कि एक अज्ञात शख्स ने उसके नाम से एक फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाया है और इसके जरिए उसके दोस्तों और सहकर्मियों से संपर्क करने का प्रयास कर रहा है।

इस शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज कर जांच की गई। जांच के दौरान पुलिस ने फर्जी अकाउंट का विवरण प्राप्त किया और तकनीकी विश्लेषण किया।

डीसीपी ने कहा, ‘निगरानी से पता चला कि फर्जी अकाउंट से जुड़ा सिम कार्ड उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जारी किया गया था। विश्लेषण से आरोपी के वर्तमान स्थान का पता लगाने में मदद मिली, जो दिल्ली के नांगलोई में है।’

पुलिस की टीम ने तलाशी अभियान चलाकर आरोपी को नांगलोई से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से अपराध में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया गया।

पूछताछ के दौरान, उसने कबूल किया कि उसे शक तब हुआ जब उसके पति ने अपने दोस्तों के साथ एक तस्वीर साझा की जिसमें शिकायतकर्ता भी दिख रही थी।

आरोपी की 2023 में शादी हुई थी।

पुलिस ने दावा किया कि उसके पति ने सोशल मीडिया पर शिकायतकर्ता को फॉलो भी किया, जिससे उसे लगा कि शायद वह उसमें दिलचस्पी रखता है।

उन्होंने बताया कि अपने संदेह की पुष्टि के लिए उसने अपने पति के अकाउंट से कथित तौर पर शिकायतकर्ता को अनुचित संदेश भेजे, जिसके परिणामस्वरूप शिकायतकर्ता ने उसे ब्लॉक कर दिया।

बाद में इसने शिकायतकर्ता की तस्वीरें इकट्ठा कर उसके नाम से फर्जी अकाउंट बनाया और ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसके पति और शिकायकर्ता के बीच कोई प्रसंग है या नहीं।

डीसीप ने कहा कि हालांकि, उसके पति को फर्जी अकाउंट के बारे में पता नहीं था और मामले में आगे जांच की जा रही है।

भाषा

नोमान अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments