राजौरी/जम्मू, आठ जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में संयुक्त घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को एक संदिग्ध संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद हुआ जिसे सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि थानामंडी में डोरी माल के कल्लर वन क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर सेना और पुलिस ने बुधवार को संयुक्त अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान कुछ संदिग्ध सामग्री मिली, जिसकी सुरक्षा बलों ने गहन जांच की। लगभग चार किलोग्राम वजन की इस संदिग्ध सामग्री की पहचान आईईडी के रूप में की गई।
इसके बाद उपकरण को नियंत्रित तरीके से नष्ट कर दिया गया।
मौके से कुछ खोखे भी बरामद किए गए, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान अभी जारी है।
भाषा सुरभि शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
