scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशबारामूला-श्रीनगर हाईवे पर मिला संदिग्ध IED, सुरक्षा बलों ने किया डिफ्यूज, यातायात ठप

बारामूला-श्रीनगर हाईवे पर मिला संदिग्ध IED, सुरक्षा बलों ने किया डिफ्यूज, यातायात ठप

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में आसान ठिकानों पर हमला करने वाले लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: सुरक्षा बलों ने शनिवार को श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का पता लगाया और उसे निष्क्रिय कर दिया.

सुरक्षा बलों ने बारामूला के पुथखा इलाके में मुख्य सड़क पर लगे आईईडी को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया है. सेना के अनुसार, घाटी में आईईडी बरामदगी में तेजी आई है और अमरनाथ यात्रा में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सेना हाई अलर्ट पर है.

पुलिस ने कहा कि सड़क पर यातायात रोक दिया गया और बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को निष्क्रिय कर दिया.

सेना की प्रेस रिलीज के अनुसार, आतंकवादियों द्वारा कश्मीर में सड़कों और हाईवे पर सुरक्षा बलों के काफिले और वीआईपी के काफिले को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाए जाते हैं. बम डिस्पोजल और पुलिस टीम द्वारा मलबे का विश्लेषण किया जा रहा है. आगे के विवरण मलबे के विश्लेषण के बाद सामने आएंगे.

सेना बयान में कहा, काफिले की आवाजाही या वीआईपी को साफ करने से पहले सेना और अर्धसैनिक बलों के सड़क खोलने वाले दलों (आरओपी) को बम का पता लगाने वाले उपकरणों से लैस किया जाता है और खोजी कुत्तों की मदद से सुरक्षा बल के काफिले के मार्ग को सुनिश्चित करने के लिए बाहर ले जाया जाता है.

उधर, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में आसान ठिकानों पर हमला करने वाले लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस ने जानकारी दी कि इस दौरान उन्हें दो पिस्तौल, 18 जिंदा कारतूस, तीन मैगजीन पिस्टल बरामद हुई हैं.

बारामूला के एसएसपी रईस मोहम्मद भट ने कहा, ‘हाल ही में लश्कर में शामिल हुए 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। वे उत्तर और दक्षिण कश्मीर से थे। हमने उन्हें स्थानीय नेताओं अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हमले करने से रोका। 2 पिस्तौल, 18 जिंदा कारतूस, 3 मैगजीन पिस्टल बरामद की गई है.’


यह भी पढ़ें: ‘वर्दी वाले तानाशाह कभी मरते नहीं’: मुशर्रफ ने पाकिस्तान के लिए विनाशकारी विरासत बनाई है


share & View comments