scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशपाक में हिंदू नाबालिगों का अपहरण कर कराया धर्म परिवर्तन, सुषमा ने मांगी रिपोर्ट तो ट्विटर पर भिड़े फवाद

पाक में हिंदू नाबालिगों का अपहरण कर कराया धर्म परिवर्तन, सुषमा ने मांगी रिपोर्ट तो ट्विटर पर भिड़े फवाद

होली की शाम सिंध के घोटकी जिले में 16 वर्षीय रवीना एवं 14 वर्षीय रीना को उनके घर से कुछ ‘दबंग’ पुरुषों ने कथित तौर पर अगवा कर जबरन इस्लाम धर्म में शामिल कर दिया गया था.

Text Size:

नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में होली की पूर्व संध्या पर अपहृत हुईं दो हिंदू किशोरियों के मामले में पाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास से विस्तृत जानकारी मांगी है. सुषमा स्वराज ने संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘मैंने इस मामले में पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायुक्त से जवाब मांगा है.

सिंध प्रांत में 16 और 14 वर्ष की दो हिंदू लड़कियों को कथित रूप से अगवा कर जबरन इस्लाम धर्म में शामिल कर दिया गया था. इसके बाद पाकिस्तान में हिंदू समुदाय ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

सुषमा स्वराज के पाकिस्तान स्थित उच्चायुक्त से रिपोर्ट मांगे जाने पर भारत के विदेश मंत्री ने सुषमा स्वराज को टैग करते हुए ट्वीट किया है. जिसके बाद दोनों ही विदेशमंत्री एक दूसरे से ट्वीटर हैंडल पर भिड़ गए.

पहले सुषमा स्वराज ने फवाद चौधरी को टैग करते हुए लिखा है, ‘मैंने सिर्फ इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त से हिंदु नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर उनके धर्म परिवर्तन कराने को लेकर रिपोर्ट देने को कहा है. सुषमा ने आगे लिखा कि यह आपके विवेक को दोषी बताने के लिए काफी है.’

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार हिंदु नाबालिग बच्चियों को सिंध प्रांत के घोटकी जिले के धारकी कस्बे में हुई जिसके बाद इस इलाके में हिंदू समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया और इस कथित अपराध को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है.

 

वहीं दूसरी तरफ फवाद चौधरी ने भी सुषमा स्वराज के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा है, ‘मैम यह पाकिस्तान का अंदरुनी मामला है और मैं यह कहना चाहता हूं कि यह मोदी का भारत नहीं है जहां अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया जाता है. यह इमरान खान का नया पाकिस्तान है. जहां झंडे में सफेद रंग का उपयोग किया गया है जो सभी को बराबरी का हक देता है और हमें भी शांति पसंद हैं. मुझे उम्मीद है कि आप भी भारतीय अल्पसंख्यकों के साथ और उनके अधिकारों के लिए वैसे ही बात करेंगी और अधिकार देंगी जैसा हम कर रहे हैं.

भारत लंबे समय से पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदू समुदाय के साथ हो रही दुर्दशा का मामला उठाता रहा है. भारत द्वारा हिंदू बच्चियों के मामले में रिपोर्ट मांगे जाने पर पाकिस्तान ने संजीदगी से लिया है और प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसकी जांच के आदेश भी दे दिए हैं. सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने सुषमा स्वराज के ट्वीट के बाद रविवार को यह जानकारी दी.

होली की शाम सिंध के घोटकी जिले में 16 वर्षीय रवीना एवं 14 वर्षीय रीना को उनके घर से कुछ ‘दबंग’ पुरुषों ने कथित तौर पर अगवा कर लिया था. अपहरण के कुछ समय बाद से ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मौलवी दोनों लड़कियों का निकाह कराते हुए दिखाई दे रहा है. वहीं एक दूसरे वीडियो में दोनों नाबालिगों को यह कहते हुए सुना गया कि उन्होंने अपनी इच्छा से इस्लाम कुबूल कर लिया है.

इससे पहले सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखी जिसमें कहा कि प्रधानमंत्री ने सिंध के मुख्यमंत्री से उन खबरों की जांच के लिए कहा है जिनमें उक्त लड़कियों को पंजाब के रहीम यार खान ले जाने की बात कही गई है.

साथ ही चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सिंध एवं पंजाब सरकारों को घटना के संबंध में एक संयुक्त कार्य योजना बनाने और ऐसी घटना दुबारा न हो इसके लिए ठोस कदम उठाने की बात कही है.

share & View comments