scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशसूर्यकुमार यादव एक कैलेंडर ईयर में 1,000 T20I रन बनाने वाले पहले भारतीय बने

सूर्यकुमार यादव एक कैलेंडर ईयर में 1,000 T20I रन बनाने वाले पहले भारतीय बने

सूर्यकुमार यादव ने यह कारनामा आज मेलबर्न में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया. वह मैच में केवल 25 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 61* रन बनाए.

Text Size:

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया): स्टार भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव रविवार को एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 T20I रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

बल्लेबाज सूर्य ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में जिम्बाब्वे के खिलाफ अंतिम सुपर 12 चरण मैच में यह उपलब्धि हासिल की. मैच में उन्होंने केवल 25 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 61* रन बनाए. यह कारनामा वह 244.00 के स्ट्राइक रेट से किया.

इस साल 28 पारियों में सूर्यकुमार ने 44.60 की औसत से 1,026 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से एक शतक और नौ अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 है. ये रन 186.24 के स्ट्राइक रेट से आए हैं.

सूर्यकुमार T20I इतिहास में एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 रन बनाने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी हैं.

2021 में पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 73.66 की औसत से 1,326 रन बनाए. रिजवान ने उस साल 104* के स्कोर के साथ एक शतक और 12 अर्धशतक बनाए.

आज जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद अपने 20 ओवरों में 186/5 का स्कोर बनाया.

केएल राहुल (51) और विराट कोहली (26) ने दूसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की, लेकिन इस बीच दोनों आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार यादव (61*) ने सुनिश्चित किया कि मेन इन ब्लू के लिए चीजें अच्छी हों.

सीन विलियम्स (2/9) जिम्बाब्वे के लिए गेंदबाजी में मुफीद साबित हुए. रजा, मुजरबानी और नरवा ने एक-एक विकेट लिया.

जिम्बाब्वे को जीत के लिए 187 की जरूरत थी लेकिन वह भारत से 71 से हार गया.


यह भी पढ़ें: पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ‘विद्युतीकरण’? अगले 3 सालों में 8 हजार बसें चलाने की दिल्ली सरकार की योजना


 

share & View comments