scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशपटना में वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम ने अपने प्रदर्शन से लोगों को मंत्रमुग्ध किया

पटना में वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम ने अपने प्रदर्शन से लोगों को मंत्रमुग्ध किया

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

पटना, 23 अप्रैल (भाषा)भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम (एसकेएटी) ने बुधवार को बिहार की राजधानी में गंगा नदी के किनारे जे पी गंगा पथ के ऊपर आसमान में अपने एयर शो से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

शौर्य दिवस के अवसर पर सूर्य किरण टीम के नौ अत्याधुनिक हॉक-132 विमानों ने पटना के आसमान में हतप्रभ कर देने वाली कलाबाजियां दिखाईं।

शौर्य दिवस हर साल स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की ब्रिटिश सैनिकों पर जीत के जश्न को लेकर मनाया जाता है।

कुंवर सिंह को बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने 1857 में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ पहले स्वतंत्रता संग्राम में बिहार के भोजपुर क्षेत्र से आंदोलन का नेतृत्व किया था।

यह पहला मौका था जब भारतीय वायुसेना की एसकेएटी टीम ने पटना के आसमान में एयरशो किया।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘बुधवार को पटना के सभ्यता द्वार के सामने बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और इस भव्य एयर शो को देखा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य गणमान्य लोगों ने भी इस शानदार एयर शो को देखा।’’

सीएमओ के बयान में कहा गया है, ‘‘लाल और सफेद रंग के हॉक एमके-132 जेट विमानों को उड़ाते हुए इस विशिष्ट टीम ने कई हैरतअंगेज करतब दिखाए। हर प्रदर्शन पायलटों की बेजोड़ विशेषज्ञता और समन्वय का प्रमाण था।’’

रक्षा मंत्रालय ने पहले कहा था कि ‘भारतीय वायु सेना के राजदूत’ सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम अपनी सटीकता, कौशल और टीम भावना के लिए प्रसिद्ध है।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments