जम्मू, तीन मई (भाषा) केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को अधिकारियों को जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में दीर्घकालिक आपदा न्यूनीकरण के लिए भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों की पहचान करने के वास्ते व्यापक सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया।
सिंह ने अधिकारियों को इस अध्ययन के लिए भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण को शामिल करने का सुझाव भी दिया।
बादल फटने से प्रभावित जिले में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिंह ने कहा कि सर्वेक्षण से इस क्षेत्र में भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों की पहचान की जाएगी, ताकि भविष्य में आपदाओं को रोका जा सके। रामबन जिला सिंह के उधमपुर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है।
सिंह ने क्षेत्र में बादल फटने की बढ़ती घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की और कहा कि स्थलाकृतिक परिवर्तन और जलवायु परिवर्तन पूर्वानुमान लगाने में चुनौतियां उत्पन्न करते हैं।
केंद्रीय मंत्री सिंह ने मानचित्रण कार्य के लिए भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) को शामिल करने का सुझाव दिया।
भाषा
अमित दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.