छत्रपति संभाजीनगर, 11 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने देवगिरि किले में आग लगने जैसी घटनाओं से बचने के लिए शुक्रवार को पांच सूत्री योजना सुझाई।
किले में मंगलवार सुबह आग लगने के कारण बड़ा हिस्सा प्रभावित हुआ था।
केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को लिखे पत्र में सुले ने कहा कि किलों में सूखी घास, झाड़ियों, नीचे गिरी पेड़ की शाखाओं, पत्तों और प्लास्टिक कचरे को नियमित रूप से हटाया जाना चाहिए।
बारामती की सांसद सुले ने पत्र में लिखा कि पर्यटकों की कड़ी जांच होनी चाहिए, ताकि कोई भी किले में ज्वलनशील पदार्थ न ले जा पाए।
उन्होंने कहा कि किले में गश्त बढ़ाने के लिए सुरक्षाकर्मियों की संख्या में भी वृद्धि होनी चाहिए और क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा प्रणाली अपनाने की जरूरत है।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने बुधवार को आग लगने की घटना की जांच शुरू की।
भाषा वैभव सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.