scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशउच्च्तम न्यायालय ने लंपी रोग पर केंद्र व राज्यों से जवाब मांगा

उच्च्तम न्यायालय ने लंपी रोग पर केंद्र व राज्यों से जवाब मांगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को उस याचिका पर केंद्र और छह राज्यों से जवाब मांगा जिसमें मवेशियों में लंपी रोग पर एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना तैयार करने का आग्रह किया गया है।

पुणे स्थित गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) आर्यावर्त महासभा फाउंडेशन द्वारा दायर याचिका न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जेबी परदीवाला की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आई।

पीठ ने नोटिस जारी किया और केंद्र तथा राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश से जवाब मांगा।

अधिवक्ता पवन प्रकाश पाठक द्वारा तैयार याचिका में कहा गया है कि आठ राज्यों में मवेशियों में लंपी त्वचा रोग तेजी से फैल रहा है और जुलाई से अब तक इससे 75,000 से अधिक मवेशियों की मौत हो चुकी है।

याचिका में लंपी रोग पर एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना तैयार करने का आग्रह किया गया है।

भाषा नेत्रपाल अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments