scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशउच्चतम न्यायालय ने न्यायाधीशों की संपत्ति का ब्योरा वेबसाइट पर डाला

उच्चतम न्यायालय ने न्यायाधीशों की संपत्ति का ब्योरा वेबसाइट पर डाला

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि पारदर्शिता बढ़ाने के लिए उसने न्यायाधीशों की संपत्ति का ब्योरा न्यायालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

यह कदम संबंधित विवरण को सार्वजनिक करने के न्यायालय के फैसले के अनुरूप है।

न्यायालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘उच्चतम न्यायालय की पूर्ण अदालत ने एक अप्रैल 2025 को निर्णय लिया कि इस न्यायालय के न्यायाधीशों की संपत्ति का विवरण उसकी वेबसाइट पर अपलोड करके सार्वजनिक किया जाएगा। पहले से प्राप्त न्यायाधीशों की संपत्ति का विवरण अपलोड किया जा रहा है। अन्य न्यायाधीशों की संपत्ति का विवरण भी प्राप्त होते ही अपलोड कर दिया जाएगा।’’

शीर्ष अदालत ने उच्च न्यायालयों और उच्चतम न्यायालय में नियुक्तियों की पूरी प्रक्रिया को भी जनता के संज्ञान में लाने के लिए अपनी वेबसाइट पर डाल दिया है, जिसमें उच्च न्यायालय कॉलेजियम को सौंपी गई भूमिका सहित अन्य बातें शामिल हैं।

भाषा राजकुमार पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments