नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) उच्चतम न्यायालय अपनी सभी पीठों की नियमित सुनवाई की ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ (सीधा प्रसारण) शुरू करने की योजना बना रहा है।
शुक्रवार को प्रायोगिक तौर पर सभी पीठों की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग की गई।
उच्चतम न्यायालय संविधान पीठों के समक्ष मामलों और कोलकाता में एक प्रशिक्षु चिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या जैसे महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई के सीधा प्रसारण के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल कर रहा है।
न्यायालय ने 2018 में इस मुद्दे पर एक ऐतिहासिक फैसले के बाद पूर्व प्रधान न्यायाधीश यू यू ललित की अगुवाई में पूर्ण पीठ की बैठक के दौरान सर्वसम्मति से लिये गए निर्णय में संविधान पीठ के समक्ष सूचीबद्ध सभी मामलों की सुनवाई के सीधा प्रसारण का संकल्प लिया था।
भाषा सुरेश दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.