नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों ने अपने परिजनों के साथ मंगलवार को राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान का दौरा किया।
राष्ट्रपति भवन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उद्यान के दौरे के बाद प्रधान न्यायाधीश और शीर्ष अदालत के अन्य न्यायाधीशों से बातचीत की।
अमृत उद्यान दो फरवरी से 30 मार्च तक आम लोगों के लिए खुला रखा गया है।
राष्ट्रपति भवन ने कहा, ‘‘भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) संजीव खन्ना और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों ने अपने परिजनों के साथ राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान का दौरा किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसके बाद उनके साथ बातचीत की।’’
भाषा प्रीति सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.