scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशआईएनएक्स केस में सुप्रीम कोर्ट से चिदंबरम को मिली ज़मानत, लेकिन रहेंगे जेल में

आईएनएक्स केस में सुप्रीम कोर्ट से चिदंबरम को मिली ज़मानत, लेकिन रहेंगे जेल में

ज़मानत के बाद भी चिदंबरम तिहाड़ जेल में रहेंगे. चिदंबरम 24 अक्टूबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में है.

Text Size:

नई दिल्ली : आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिल गई है. सीबीआई केस में पी चिदंबरम को एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिली है. लेकिन, ज़मानत के बाद भी चिदंबरम तिहाड़ जेल में रहेंगे.

चिदंबरम 24 अक्टूबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में है.

प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में लगभग 2 घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था.

चिदंबरम द्वारा वित्त मंत्री रहते हुए 2007 में 305 करोड़ रुपए के आईएनएक्स मीडिया को दिए गए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) क्लीयरेंस में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एक प्राथमिकी से जुड़ा है. ईडी धन शोधन के कथित अपराध की जांच कर रही है.

share & View comments