scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशसुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी के करीबी आईपीएस राजीव कुमार को दिया झटका

सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी के करीबी आईपीएस राजीव कुमार को दिया झटका

शीर्ष अदालत ने राजीव कुमार को उचित कानूनी कदम उठाने के लिए सात दिनों की मोहलत दी है.

Text Size:

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाला मामलों में कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की गिरफ्तारी से दी गई अंतरिम सुरक्षा शुक्रवार को हटा ली. जांच एजेंसी ने राजीव कुमार पर रसूखदार राजनेताओं को बचाने के लिए सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. हालांकि, अदालत ने कुमार को उचित कानूनी कदम उठाने के लिए सात दिनों की मोहलत दी है.

आपको बता दें कि इससे पहले सीबीआई के अधिकारी जब राजीव कुमार से पूछताछ करने पहुंचे थे, तो कोलकाता पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया था. इसके बाद राजीव कुमार ने सीबीआई की गिरफ्तारी से राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था और उनकी गिरफ्तारी पर रोक लग गई थी.

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) राजीव कुमार को उनके पद से हटाकर गृह मंत्रालय में तैनात होने का आदेश दिया था. लेकिन राजीव कुमार ने ज्वाइन नहीं किया.

क्या है पूरा मामला

तीन हजार करोड़ के चिटफंड घोटाले का खुलासा अप्रैल 2013 में हुआ था. शारदा ग्रुप की कंपनियों ने गलत तरीके से निवेशकों के पैसे जुटाए और उन्हें वापस नहीं किया. घोटाले को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार पर सवाल भी उठे थे.

कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार 2013 में शारदा चिटफंड घोटाला मामले की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम उनके ही अंडर में बनाई गई थी. उन पर बतौर जांच अधिकारी के धांधली के आरोप भी लगे हैं. कमिश्नर राजीव कुमार ने शारदा चिटफंड और रोज वैली स्कैम से जुड़ी जांच टीम के मुखिया थे. जांच में हो रही धांधली के बीच मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और सर्वोच्च अदालत ने पूरा मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी.

वर्ष 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने ये दोनों मामले सीबीआई को सौंपे और तभी से सीबीआई का आरोप है कि राजीव कुमार ने मामले से जुड़े कई दस्तावेज, लैपटॉप, पेन ड्राइव, मोबाइल फ़ोन टीम को नहीं सौंपे थे. एसआईटी के अध्यक्ष के तौर पर राजीव कुमार ने जम्मू-कश्मीर में शारदा प्रमुख सुदीप्त सेन और उनकी सहयोगी देवयानी को गिरफ्तार किया था.

 राजीव कुमार कौन हैं

1989 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार कोलकाता के पुलिस कमिश्नर हैं. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ ज़िले में हुआ है. उन्होंने आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. 1990 के दशक में राजीव कुमार ने बीरभूम जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रहते हुए कोयला माफ़ियाओं के ख़िलाफ़ जंग छेड़ी थी. उन्होंने कोयला माफियाओं पर लगाम लगाई थी.

जब ममता बनर्जी विपक्ष में थी तब इन्हीं राजीव कुमार पर उनका फ़ोन रिकॉर्ड करने का आरोप लगा था. जब ममता बनर्जी सत्ता में आईं तो वे ममता सरकार के भी करीबी अधिकारियों में शामिल हो गए. इन्हें वर्ष 2016 में उन्हें कोलकाता का कमिश्नर नियुक्त किया गया. राजीव कुमार पहले बिधाननगर के कमिश्नर भी रह चुके हैं. वे कोलकाता पुलिस से अंतर्गत स्पेशल टास्क फ़ोर्स के चीफ़ भी रह चुके हैं.

(आईएएनएस इनपुट्स के साथ)

share & View comments