नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के कई कर्मचारियों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने के कारण शीर्ष अदालत की पीठें सोमवार सुबह अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से सुनवाई के लिए बैठेंगी.
सूत्रों ने बताया कि कई कर्मचारी संक्रमित हुए हैं इसलिए न्यायाधीश अपने-अपने घरों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालती कार्यवाही करेंगे.
उन्होंने बताया कि अदालती कक्षों के साथ ही समूचे न्यायालय परिसर को संक्रमण मुक्त (सैनिटाइज) किया जा रहा है.
शीर्ष अदालत ने इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी की है कि जो पीठें सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर सुनवाई के लिए बैठती हैं वे सोमवार को एक घंटे की देरी से सुनवाई के लिए बैठेंगी.
All the benches which are scheduled to sit at 10:30 am will sit at 11:30 am and those scheduled to sit at 11 am will sit at 12 noon in Supreme Court, today: Additional Registrar, DEU pic.twitter.com/rfRHH49xAC
— ANI (@ANI) April 12, 2021
देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है. सोमवार को देश में रिकॉर्ड एक लाख 68 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं, जो अब तक देश में महामारी की दस्तक के बाद आने वाले सबसे अधिक मामले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 904 लोगों की मौत हुई है.
देशभर में राज्य सरकारें कोरोना को नियंत्रित करने के लिए अपने स्तर पर पाबंदिया और लॉकडाउन लगा रही हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 10 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.