नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने आठ न्यायिक अधिकारियों को गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
कॉलेजियम में न्यायमूर्ति बी. आर. गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत भी शामिल थे, जिसकी बैठक 19 मार्च को हुई।
उच्चतम न्यायालय की वेबसाइट पर अपलोड किये गये एक बयान में कहा गया है, ‘‘उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने… गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के रूप में जिन न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी है उनमें लियाकाथुसैन शम्सुद्दीन पीरजादा, रामचन्द्र ठाकुरदास वच्छानी, जयेश लखंशीभाई ओडेद्रा, प्रणव महेशभाई रावल, मूल चंद त्यागी, दीपक मनसुखलाल व्यास, उत्कर्ष ठाकोरभाई देसाई और रोहनकुमार कुन्दनलाल शामिल हैं।’’
एक अलग बयान में कहा गया है कि कॉलेजियम ने अतिरिक्त न्यायाधीशों न्यायमूर्ति सुमित गोयल, न्यायमूर्ति सुदीप्ति शर्मा और न्यायमूर्ति कीर्ति सिंह – को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
कॉलेजियम ने यह भी सिफारिश की कि न्यायमूर्ति सचिन सिंह राजपूत, न्यायमूर्ति राधाकिशन अग्रवाल एवं न्यायमूर्ति संजय कुमार जायसवाल को और एक वर्ष के लिए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया जाये।
भाषा
देवेंद्र अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.