scorecardresearch
Monday, 3 February, 2025
होमदेश‘पाम स्प्रिंग्स अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ में ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ का विशेष उल्लेख हुआ

‘पाम स्प्रिंग्स अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ में ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ का विशेष उल्लेख हुआ

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) निर्देशक रीमा कागती की फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ का 36वें ‘पाम स्प्रिंग्स अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ में ‘यंग सिनेस्ट्स’ पुरस्कार श्रेणी में विशेष रूप से उल्लेख किया गया।

वार्षिक फिल्म महोत्सव दो जनवरी से 13 जनवरी के बीच अमेरिका में कैलिफोर्निया के रेगिस्तानी रिजॉर्ट शहर ‘पाम स्प्रिंग्स’ में आयोजित किया गया।

‘पाम स्प्रिंग्स अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ का नाम इस श्रेणी में विशेष रूप से उल्लेखित किया गया।

हालांकि, निर्णायक मंडल ने जार आमिर इब्राहिमी और गाय नाटिव की ‘तातामी’ को ‘यंग सिनेस्ट्स पुरस्कार’ के लिए चुना। निर्णायक मंडल में सिनेमा के प्रति जुनून रखने वाले हाई स्कूल के छात्र भी शामिल थे।

फारसी-अंग्रेजी भाषा की फिल्म ईरानी महिला जूडोका लीला और उनकी कोच मरियम की कहानी है, जो जॉर्जिया के त्बिलिसी में विश्व जूडो चैंपियनशिप के लिए यात्रा करती हैं और उनका उद्देश्य ईरान के लिए पहला स्वर्ण पदक लाना है।

कागती की ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ महाराष्ट्र के मालेगांव शहर के एक शौकिया फिल्म निर्माता नासिर शेख के जीवन पर आधारित है, जहां के निवासी दैनिक थकान से राहत पाने के लिए हिंदी सिनेमा देखते हैं।

कागती ने ‘इंस्टाग्राम’ पर महोत्सव की घोषणा का स्क्रीनशॉट साझा किया और लिखा, ‘‘पाम स्प्रिंग्स फिल्म महोत्सव, शुक्रिया आपका।’’

फिल्म की सह-निर्माता रहीं जोया अख्तर ने अपनी ‘इंस्टाग्राम स्टोरीज’ पर लिखा, ‘‘वाह। पाम स्प्रिंग्स फिल्म महोत्सव।’’

‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ ‘प्राइम वीडियो’ की फिल्म है। एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने फिल्म का निर्माण किया है। वरुण ग्रोवर ने फिल्म की कहानी लिखी है और इसमें आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह एवं शशांक अरोड़ा ने अभिनय किया है।

फिल्म का 49वें टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टीआईएफएफ) में ‘वर्ल्ड प्रीमियर’ हुआ था, जिसके बाद इसे 68वें ‘बीएफआई लंदन फिल्म महोत्सव’ और चौथे ‘रेड सी फिल्म महोत्सव’ में प्रतिस्पर्धा के लिए चुना गया था।

भाषा सुरभि सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments