scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशसुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने 'साइकिल गर्ल' ज्योति कुमारी को मुफ्त आईआईटी-जेईई कोचिंग देने की पेशकश की

सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने ‘साइकिल गर्ल’ ज्योति कुमारी को मुफ्त आईआईटी-जेईई कोचिंग देने की पेशकश की

राबड़ी देवी और चिराग पासवान सहित कई नेताओं ने ज्योति कुमारी की शिक्षा के खर्चों को प्रायोजित करने की पेशकश की है.

Text Size:

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान अपने पिता को साइकिल पर बैठाकर गुरुग्राम से दरभंगा तक लगभग 1,200 किलोमीटर का सफर तय करने वाली ज्योति कुमारी की मदद के लिए कई हाथ आगे आये हैं. इस फेहरिस्त में सबसे नया नाम है सुपर 30 के आनंद कुमार का जिन्होंने ज्योति को मुफ्त आईआईटी कोचिंग की सुविधा देने की बात कही है.

कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया कि उनके भाई ज्योति के परिवार से मिले थे और कहा की वो चाहे तो सुपर 30 परिवार में उसका स्वागत है. उन्होंने उसकी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए सभी खर्चों की व्यवस्था करने का भी वादा किया.

राजद नेता तेजस्वी यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने रविवार को एक वीडियो कॉल के माध्यम से लड़की के परिवार से बात की. राबड़ी देवी ने ज्योति की शिक्षा, उनकी शादी को प्रायोजित करने की पेशकश की और उसके पिता को नौकरी देने का भी वादा किया.

लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान ने भी ज्योति की शिक्षा का सारा खर्च उठाने की पेशकश की है.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि वह ज्योति को भारत का ‘स्वास्थ्य ब्रांड एम्बेसडर‘ बनाने पर विचार कर रहे हैं.

उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने ज्योति को आधुनिक श्रवण कुमार कहा था और खेल मंत्री किरेन रिजिजू से उसे छात्रवृत्ति और प्रशिक्षण मुहैया करने की अपील की.

ट्वीट का जवाब देते हुए, रिजिजू ने कहा कि ज्योति को साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ ट्रायल के बाद दिल्ली की नेशनल साइकलिंग अकादमी में एक प्रशिक्षु के रूप में चुना जाएगा.

कानून और न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी रिजिजू से लड़की को पूरा समर्थन देने की अपील की.

हालांकि, ‘साइकिल गर्ल’ ने परीक्षण के लिए तुरंत आने से इनकार कर दिया, क्योंकि वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है. उसने कहा कि लंबी यात्रा के बाद वह शारीरिक रूप से थक चुकी है.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ज्योति को उसके साहसी पराक्रम के लिए 1 लाख रुपये की पेशकश की है.

‘शेरदिल लड़की’

ज्योति ने घर पहुंचने के लिए सात दिनों तक साइकिल चलाई थी, जिसमें उसने अपने घर तक 1,200 किलोमीटर की दूरी तय की. 22 मई को, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प ने ज्योति के धीरज और अपने पिता के प्रति प्रेम की प्रशंसा करते हुए एक ट्ववीट पोस्ट किया.

न्यूयॉर्क टाइम्स ने ज्योति की शानदार यात्रा पर भी रिपोर्ट की, जिसमें उसे एक ‘शेरदिल’ लड़की कहा गया.

हालांकि, सोशल मीडिया पर सबकी प्रतिक्रियाएं एक जैसी नहीं रही. कई लोगों ने ज्योति की इस स्थिति के लिए सरकार की नाकामी को दोष दिया जिसकी वजह से उसे इतने दूर अपने घर साइकिल चला कर जाना पड़ा.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments

1 टिप्पणी

Comments are closed.