scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशसनी जोसेफ सोमवार को केपीसीसी अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे

सनी जोसेफ सोमवार को केपीसीसी अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 11 मई (भाषा) केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के नवनियुक्त अध्यक्ष सनी जोसेफ सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे। पार्टी सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि केपीसीसी मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में निवर्तमान अध्यक्ष के. सुधाकरन औपचारिक रूप से जोसेफ को कार्यभार सौंपेंगे।

उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान विधायक पी. सी. विष्णुनाथ, सांसद शफी परम्बिल और विधायक ए. पी. अनिल कुमार कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे तथा सांसद अदूर प्रकाश संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के संयोजक का कार्यभार संभालेंगे।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने आठ मई को राज्य में नेतृत्व में व्यापक फेरबदल करते हुए सुधाकरन की जगह तीन बार के विधायक सनी जोसेफ को कमान सौंपी थी, जिसके साथ ही केरल में कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कई सप्ताह से जारी अनिश्चितता समाप्त हो गई थी।

पार्टी ने विपक्षी गठबंधन यूडीएफ के नए संयोजक की घोषणा की थी, जो एम एम हसन का स्थान लेंगे।

भाषा जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments