नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने अपनी आगामी फिल्म का पोस्टर साझा किया है, जिसका नाम जाट रखा गया है।
देओल इस फिल्म में निर्माता गोपीचंद मालिनेनी के साथ काम कर रहे हैं।
निर्माताओं ने एक बयान में कहा कि, ‘फिल्म ‘जाट’ का निर्माण मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा किया जा रहा है।
देओल ने अपने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर नई फिल्म का एक पोस्टर साझा किया।
‘जाट’ में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।
मशहूर संगीतकार थमन एस ने फिल्म के लिए संगीत दिया है।
भाषा योगेश रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.