scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमदेश'मन की बात' के 100वें एपिसोड में मोदी के मेहमान होंगे सुनील जागलान, चलाया था #SelfieWithDaughter कैंपेन

‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड में मोदी के मेहमान होंगे सुनील जागलान, चलाया था #SelfieWithDaughter कैंपेन

बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच, सुनील जागलान 30 अप्रैल को प्रसारित होने वाले 100वें एपिसोड से पहले सप्ताह भर चलने वाले उत्सव का हिस्सा होंगे. मोदी ने अपने रेडियो संबोधन में अक्सर उनका जिक्र किया है.

Text Size:

चंडीगढ़: 2015 के जून में, हरियाणा के बीबीपुर गांव के तत्कालीन सरपंच ने एक अभियान शुरू किया, जो देश भर में एक घटना बन गया – ‘सेल्फी विद डॉटर’.

उस साल 9 जून को, सुनील जागलान ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी नंदिनी के साथ एक सेल्फी पोस्ट की थी, जिसमें दूसरों से अपने समुदाय में लैंगिक मुद्दों के प्रति दृष्टिकोण बदलने में मदद करने का आग्रह किया था. इसके बाद जो हुआ वह एक उल्लेखनीय प्रतिक्रिया थी, जिसमें मशहूर हस्तियों सहित देश भर के हजारों लोगों ने अपनी बेटियों के साथ अपनी सेल्फी पोस्ट की. जागलान के अभियान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी ध्यान आकर्षित किया, जिन्होंने अपने मासिक रेडियो शो ‘मन की बात’ में इसका उल्लेख किया.

अब, जैसा कि शो अपने 100वें एपिसोड को प्रसारित करने के लिए तैयार है, जागलान को प्रसार भारती द्वारा शो की शताब्दी के अवसर पर 26 अप्रैल से शुरू होने वाले सप्ताह भर के कार्यक्रम के दौरान बोलने के लिए आमंत्रित किया गया है. अन्य मेहमानों में अभिनेता आमिर खान और रवीना टंडन, ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार रिकी केज, भारतीय पैरालिंपियन दीपा मलिक और पद्म श्री अवार्डी टीवी मोहनदास पाई जैसी हस्तियां शामिल हैं.

40 वर्षीय ने केंद्र सरकार की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ पहल को गति देने के लिए ‘बेटी बचाओ, सेल्फी बनाओ’ शीर्षक से सेल्फी अभियान का हिंदी संस्करण भी लॉन्च किया था. सरकार के नेतृत्व में अभियान जनवरी 2015 में शुरू किया गया था और इसका उद्देश्य हरियाणा सहित कुछ भारतीय राज्यों में विषम लिंगानुपात की समस्या को खत्म करना था.

2011 की जनगणना के अनुसार, हरियाणा का लिंगानुपात भारत में सबसे कम है- प्रति 1,000 लड़कों पर 879.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

दिप्रिंट से बात करते हुए जागलान ने महिलाओं को शासन प्रक्रिया का हिस्सा बनने में मदद करने के लिए अपने गांव में शुरू की गई कई पहलों के बारे में बात की. “(मेरी निगरानी में), पहली महिला ग्राम सभा बीबीपुर में आयोजित की गई थी, खाप पंचायतों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई थी, और एक लाडो (बालिका) पंचायत भी आयोजित की गई थी. मेरे प्रयासों से मुझे राज्य और केंद्र सरकारों से पहचान मिली. हमने यह भी तय किया कि पंचायत का 50 प्रतिशत पैसा महिलाओं द्वारा तय किए गए कार्यों पर खर्च किया जाएगा.

सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन के संस्थापक जागलान वर्तमान में प्रणब मुखर्जी फाउंडेशन के वरिष्ठ सलाहकार भी हैं.

#SelfieWithDaughter की शुरुआत

विज्ञान में मास्टर डिग्री के साथ जागलान ने 2010 में गांव की राजनीति में कदम रखने से पहले कुछ समय के लिए दिल्ली में एक स्कूल शिक्षक के रूप में काम किया था.

उन्होंने कहा, “मेरा मिशन गांवों को शहरों से ज्यादा खूबसूरत बनाना था, ताकि ग्रामीणों का पलायन रुके.”

हालांकि, उनके मुताबिक उनके जीवन का महत्वपूर्ण मोड़, 24 जनवरी, 2012 को था जब उनकी बेटी का जन्म हुआ.

“मेरी बेटी के जन्म की सूचना देने आई नर्स उदास लग रही थी. जब मैंने उसे अस्पताल के कर्मचारियों के बीच मिठाई बांटने के लिए पैसे देने की पेशकश की, तो उसने यह कहते हुए मना कर दिया कि डॉक्टर को ऐसे समय में अस्पताल में मिठाई लाने का विचार पसंद नहीं आएगा जब गांव के सरपंच के घर में एक लड़की का जन्म हो. मैं इस बात से हैरान था कि एक बच्ची के माता-पिता को कितना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है, ”जागलन ने कहा. “बीबीपुर में विषम लिंगानुपात बिना किसी औपचारिक सर्वेक्षण के स्पष्ट था.”

लोगों के रवैये में बदलाव लाने के लिए दृढ़ संकल्पित, उन्होंने अपने गांव के भीतर महिलाओं को निर्णय लेने की प्रक्रिया का हिस्सा बनाने के लिए काम किया, लेकिन यह उनका सेल्फी अभियान था जिसने उन्हें राष्ट्रीय सुर्खियों में ला दिया. अभियान ने न केवल पीएम मोदी का ध्यान आकर्षित किया बल्कि कई प्लेटफार्मों पर उनके द्वारा बार-बार उल्लेख भी किया. जागलान के प्रयास और पहल तब से भारत में लैंगिक समानता की लड़ाई का पर्याय बन गए हैं.

जून में पहली बार उल्लेख किए जाने के बाद, मोदी ने 20 सितंबर को अपने मन की बात प्रकरण में फिर से अभियान के बारे में बात की और कहा कि जागलान के “बेटी के साथ सेल्फी” के आह्वान के बाद लैंगिक मुद्दों पर देश में एक “मूक क्रांति” चल रही थी.

एक हफ्ते बाद, मोदी ने 27 सितंबर, 2015 को अमेरिका के सैन जोस में सिलिकॉन वैली के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की एक सभा के समक्ष अपने संबोधन के दौरान अभियान के बारे में बात की. फिर, एक महीने से भी कम समय के बाद, 15 नवंबर को मोदी ने लंदन के वेम्बली स्टेडियम में अपने संबोधन के दौरान अभियान का उल्लेख किया.

2017 में, मन की बात संबोधन के दौरान, मोदी ने एक बार फिर अभियान की प्रशंसा की, और फिर एक बार 25 नवंबर, 2018 को.

इस बीच, हजारों लोग #SelfieWithDaughter के तहत सोशल मीडिया पर अपनी बेटियों के साथ अपनी सेल्फी पोस्ट कर रहे थे, उनमें से कई हस्तियां, जैसे अजय देवगन अपनी बेटी न्यासा के साथ, सचिन तेंदुलकर अपनी बेटी सारा के साथ, महेश बाबू अपनी बेटी सितारा के साथ, और अल्लू अर्जुन अपनी आरहा के साथ सेल्फी पोस्ट की. बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी अपने पिता हरवीर सिंह नेहवाल के साथ एक सेल्फी पोस्ट की.

9 जून, 2016 को हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा जागलान के ऑनलाइन संग्रहालय – www.selfiewithmother.org – का शुभारंभ किया गया. एक साल बाद, 2017 में, भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में “सेल्फी विद डॉटर ऐप” और “सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन” लॉन्च किया.

मुखर्जी ने कहा, मैं सुनील जागलान को मोबाइल ऐप ‘सेल्फी विद डॉटर’ लॉन्च करने के लिए बधाई देता हूं. हरियाणा में इस अभियान को शुरू करने के श्री जागलान के प्रयास प्रशंसनीय हैं. सेल्फी विद डॉटर महिला और लिंग चयन के खिलाफ एक विश्वव्यापी आंदोलन बन गया है. मुझे आशा है कि यह अंततः लैंगिक असंतुलन से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निपटने में मदद करेगा.”

(संपादनः शिव पाण्डेय)
(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ेंः अतीक-अशरफ हत्याकांड में SC ने यूपी सरकार से घटना के संबंध में उठाए गए कदमों पर हलफनामा मांगा 


 

share & View comments