scorecardresearch
Saturday, 9 November, 2024
होमदेशसन फार्मा ने ‘ड्राई आई’ का नया उपचार पेश किया

सन फार्मा ने ‘ड्राई आई’ का नया उपचार पेश किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी एक अनुषंगी ने ‘ड्राई आई’ के इलाज के लिए कनाडा में ‘सेकुआ’ नाम की एक नई उपचार पद्धति पेश की है। आंखों में आंसु कम पैदा होने के कारण ड्राई आई की समस्या पैदा होती है

कंपनी के मुताबिक, सेकुआ (साइक्लोस्पोरीन ऑप्थैल्मिक सॉल्यूशन 0.09 फीसदी डब्ल्यू/वी) प्रतिरोधक तंत्र की क्रिया में बदलाव लाने वाला एक ‘इम्युनोमॉड्युलेटर’ है, जो ‘कैल्सिन्यूरिन’ नामक प्रोटीन के उत्पादन पर लगाम लगाता है। निर्माताओं ने बताया कि ‘सेकुआ’ को ‘नैनोमिसेलर तकनीक’ के जरिये आंखों के ऊतकों में पहुंचाया जाता है।

कंपनी के अनुसार, ‘सेकुआ’ आंखों में आंसुओं के उत्पादन को सुचारु बनाता है, जिससे ‘ड्राई आई’ की शिकायत दूर होती है। उसने दावा किया कि ‘सेकुआ’ कनाडा में ‘ड्राई आई’ के उपचार के लिए पेश किया गया पहला उत्पाद है। इससे देश में इस समस्या से जूझ रहे लगभग 60 लाख लोगों को फायदा होगा।

भाषा

पारुल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments