तिरुवनंतपुरम, 11 फरवरी (भाषा) केरल में दिन के तापमान में क्रमिक वृद्धि को देखते हुए धूप में काम करने वाले मजदूरों के काम के घंटों में लू लगने के जोखिम को देखते हुए दस मई तक समय में बदलाव किया गया है।
श्रम आयुक्त सफना नसीरुद्दीन ने मंगलवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि काम के घंटे सुबह सात बजे से शाम सात बजे के बीच आठ घंटे तय किए गए हैं और दिन में काम करने वाले सभी श्रमिकों को दोपहर 12 बजे से शाम तीन बजे तक आराम का समय देना अनिवार्य होगा।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि पाली में काम करने वालों के लिए सुबह की पाली दोपहर 12 बजे खत्म होगी और दोपहर की पाली दोपहर तीन बजे से शुरू होगी।
उन्होंने आगे कहा, दैनिक निरीक्षण करने के लिए जिला श्रम अधिकारी, उप श्रम अधिकारी और सहायक श्रम अधिकारी की देखरेख में विशेष टीमें बनाई जाएंगी।
आयुक्त ने यह भी कहा कि निर्माण और सड़क निर्माण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि कार्य स्थलों पर नियमित निरीक्षण सुनिश्चित किया जा सके।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि समुद्र तल से 3,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित क्षेत्र जहां सूर्य की किरणों से नुकसान की आशंका नहीं हैं, उन्हें इस आदेश से छूट दी गई है।
भाषा नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.