scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेश‘हिट एंड रन’, भीड़ ने किया थाने का किया घेराव, विधायक की तोड़ी गाड़ी, LG को सस्पेंड करने की मांग

‘हिट एंड रन’, भीड़ ने किया थाने का किया घेराव, विधायक की तोड़ी गाड़ी, LG को सस्पेंड करने की मांग

रविवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक 20 साल की स्कूटी सवार लड़की को एक कार ने टक्कर थी. आरोपी कार चालक ने टक्कर के बाद उसकी स्कूटी को कई किलोमीटर तक घसीटा भी था.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवती को कार से धक्का और कई किलोमीटर तक घसीटने की घटना के बाद इलाके के लोगों का गुस्सा फुट चुका है. इस घटना में युवती की मौत हो गई थी. कंझावला इलाके में हुई इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आज सुल्तानपुरी थाना को घेर लिया. इस दौरान भीड़ ने दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष व स्थानीय विधायक राखी बिड़लान की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. 

रविवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक 20 साल की स्कूटी सवार लड़की को एक कार ने टक्कर थी. आरोपी कार चालक ने टक्कर के बाद उसकी स्कूटी को कई किलोमीटर तक घसीटा भी था.

आरोपियों को हो फांसी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मांग की कि आरोपियों को फांसी दी जाए. उन्होंने कहा, ‘इस घटना से बहुत दुखी हूं, हम सब को यही प्रयास करना है कि इसमें शामिल अपराधियों को फांसी की सजा हो.’

वहीं मौके पर पहुंची स्थानीय विधायक राखी बिड़लान ने कहा, ‘लोगों का गुस्सा जायज है और होना भी चाहिए. पुलिस प्रशासन का लचर रवैया है. लोगों को गुस्सा मुझ पर या मेरी गाड़ी पर उतरे उससे फर्क नहीं पड़ता, फर्क पड़ता है कि हमारी गुड़िया को न्याय मिलना चाहिए. उन दरिंदों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. लोगों को लगा कि वह पुलिस गाड़ी है.’

एलजी ऑफिस का घेराव

इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय का घेराव किया है. इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एलजी कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को तुरंत बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. आप का कहना है कि इसमें एक आरोपी मनोज मित्तल भाजपा का नेता है. थाने के पास ही उसकी होल्डिंग लगी है. इसलिए इस मामले की लीपापोती करने की कोशिश की जा रही है.


यह भी पढ़ें: ‘शर्म से माथा झुक गया’, कंझावला में 20 साल की स्कूटी सवार लड़की की मौत पर बोले LG वीके सक्सेना


 

share & View comments