scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेश‘दंगल’ में पहलवान बबीता फोगाट के बचपन की भूमिका निभा चुकीं सुहानी भटनागर का निधन

‘दंगल’ में पहलवान बबीता फोगाट के बचपन की भूमिका निभा चुकीं सुहानी भटनागर का निधन

Text Size:

फरीदाबाद, 17 फरवरी (भाषा) प्रख्यात हिंदी फिल्म ‘दंगल’ में पहलवान बबीता फोगाट के बचपन की भूमिका निभा चुकीं अभिनेत्री सुहानी भटनागर का निधन हो गया।

परिवार के करीबियों के अनुसार, 19 वर्षीय सुहानी लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थीं। हरियाणा में फरीदाबाद के सेक्टर-17 की निवासी सुहानी का कुछ समय पहले एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद से वह दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती थीं। उन्होंने शुक्रवार की शाम को अंतिम श्वांस ली।

परिवार के करीबियों के अनुसार, सुहानी का फरीदाबाद के सेक्टर-15 स्थित अजरौंदा श्मशान घाट में आज शाम अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सुहानी ने साल 2016 में आई फिल्म ‘दंगल’ में पहलवान महावीर फोगाट की छोटी बेटी बबीता फोगाट का किरदार निभाया था। अभिनेता आमिर खान द्वारा निर्मित इस फिल्म में पहलवान महावीर फोगाट की भूमिका खुद आमिर ने निभाई थी।

सुहानी को श्रद्धांजलि देते हुए आमिर खान प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा ‘‘हमारी सुहानी के निधन की खबर सुन कर बेहद दुख हुआ। उनकी मां पूजा और पूरे परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं। बेहद प्रतिभावान लड़की, एक बेहतरीन टीम प्लेयर… सुहानी के बिना दंगल अधूरी रहती। सुहानी, आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगी। भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें।’’

‘दंगल गर्ल’ के नाम से मशहूर सुहानी ने कुछ साक्षात्कार में कहा था कि वह पहले अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी, उसके बाद फिल्मों में वापसी करेंगी।

नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित ‘दंगल’ में आमिर खान के साथ साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और जायरा वसीम ने भी काम किया है।

भाषा सं

मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments