नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कहा कि महुआ मोइत्रा का लोकसभा से निष्कासन एक ‘उचित निर्णय’ है और उनके खिलाफ ‘धन लेकर सवाल पूछने’ के आरोपों को साबित करने वाले सबूत हैं, लिहाज़ा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की नेता के लिए सांसद बने रहने का कोई आधार नहीं बचा है।
संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, ”यह महिलाओं से संबंधित मुद्दा नहीं है। (मोइत्रा से) पैसे और कुछ उपहारों के बारे में सवाल पूछे गए थे। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें इस-इस ब्रांड के स्कार्फ मिले , फलां ब्रांड की लिपस्टिक मिली। उन्होंने मना नहीं किया।”
जोशी ने कहा कि मोइत्रा ने 36 बार विदेश यात्रा की, ‘उदाहरण के लिए तोक्यो’ को लेते हैं और व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी ने कहा है कि उन्होंने उनकी यात्रा का खर्च उठाया था।
उन्होंने कहा, ‘‘दर्शन हीरानंदानी ने वाणिज्य दूतावास के समक्ष एक हलफनामे में अपना बयान दिया… इससे बड़ा सबूत क्या चाहिए?’
जोशी ने कहा कि टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हालिया बयान और बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार के रुख के कारण कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मोइत्रा के साथ खड़ी हैं।
इस मामले में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि सच तो यह है कि ”500 पन्नों की रिपोर्ट कल्पना में तैयार नहीं की जा सकती है और यह सबूतों पर आधारित है।”
रूडी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ” वास्तव में साक्ष्य मायने रखते हैं। सभी साक्ष्य चौंकाने वाले और अपराध का इशारा देने वाले हैं..और जो तथ्य सामने आए हैं वे संभवतः ऐसे थे कि किसी भी संसद ने ऐसा होने की अनुमति नहीं दी होगी।”
भाषा नोमान शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.