scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशसुधीर कुमार सक्सेना होंगे मध्यप्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक

सुधीर कुमार सक्सेना होंगे मध्यप्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक

Text Size:

भोपाल, तीन मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी सुधीर कुमार सक्सेना प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगे।

मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुधीर कुमार सक्सेना प्रदेश के अगले डीजीपी होंगे।’’

वह विवेक जौहरी का स्थान लेंगे जो चार मार्च को पुलिस महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

सक्सेना को एक दिन पहले बुधवार को तत्काल प्रभाव से उनके कैडर राज्य मध्य प्रदेश भेजा गया है। केन्द्रीय कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई।

वर्ष 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी सक्सेना दिल्ली में कैबिनेट सचिवालय में सचिव (सुरक्षा) का कार्यभार संभाल रहे थे।

आदेश में कहा गया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राज्य सरकार के अनुरोध पर सक्सेना को तत्काल उनके मूल कैडर भेजने को मंजूरी दी।

भाषा रावत रावत अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments