scorecardresearch
Tuesday, 19 August, 2025
होमदेशसुदर्शन रेड्डी नागरिक स्वतंत्रता और सामाजिक न्याय के समर्थक: मुख्यमंत्री स्टालिन

सुदर्शन रेड्डी नागरिक स्वतंत्रता और सामाजिक न्याय के समर्थक: मुख्यमंत्री स्टालिन

Text Size:

चेन्नई, 19 अगस्त (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को ‘इंडिया’ गुट के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पूर्व न्यायाधीश सुदर्शन रेड्डी की नागरिक स्वतंत्रता और सामाजिक न्याय के प्रणेता के रूप में सराहना की।

स्टालिन ने कहा कि रेड्डी की उम्मीदवारी लोकतंत्र की रक्षा और संविधान की भावना की रक्षा के सामूहिक संकल्प को ऐसे समय में मजबूत करती है जब संस्थाएं दबाव में हैं।

‘इंडिया’ गुट की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित किए गए उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी सुदर्शन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में दीवानी और संवैधानिक मामलों पर केंद्रित एक वकील के रूप में अपना करियर शुरू किया था।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘एक ईमानदार, स्वतंत्र न्यायविद और नागरिक स्वतंत्रता व सामाजिक न्याय के प्रणेता के रूप में उन्होंने अपने पूरे करियर में संवैधानिक मूल्यों को कायम रखा।’’

उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया कि भारतीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए बनी सभी स्वतंत्र संस्थाओं को सत्तारूढ़ दल के अधीनस्थ निकायों में बदल दिया गया है और संविधान खतरे में है।

भाषा संतोष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments