scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशसुचित्रा कृष्णमूर्ति एकल नाटक ‘‘ड्रामा क्वीन रिफ्रेस्ड’’ में अभिनय करेंगी

सुचित्रा कृष्णमूर्ति एकल नाटक ‘‘ड्रामा क्वीन रिफ्रेस्ड’’ में अभिनय करेंगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) अभिनेत्री एवं गायिका सुचिता कृष्णमूर्ति चार और पांच जून को दिल्ली-एनसीआर में मंचित होने जा रहे एकल नाटक (सोलो प्ले) ‘‘ ड्रामा क्वीन रिफ्रेस्ड’’ में अभिनय करेंगी।

यह नाटक वर्ष 2013 में उनकी ‘काल्पनिक’ संस्मरण पर आधारित है। यह 80 मिनट का संगीतमय नाटक है जिसमें कृष्णमूर्ति के मशहूर फिल्म निर्देशक शेखर कपूर से तलाक के बाद के अनुभवों को प्रस्तुत किया गया है। कृष्णमूर्ति का दावा है कि यह भारतीय संस्कृति और मान्यताओं में आ रहे बदलाव पर सवाल उठाता है।

यह नाटक कृष्णमूर्ति के नए बैनर ड्रामा क्वीन क्रिएटिव के तले पेश किया जा रहा है जबकि निर्देशन रणधीर रॉय ने किया है। नाटक का मंचन नयी दिल्ली के कमानी सभागार और गुरुग्राम के अपैरल हाउस, एपीसेंटर में क्रमश: चार और पांच जून को होगा।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments