scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशगोवंश के लिए अनुदान में 10 प्रतिशत वृद्धि की गई: राजस्थान के गोपालन मंत्री

गोवंश के लिए अनुदान में 10 प्रतिशत वृद्धि की गई: राजस्थान के गोपालन मंत्री

Text Size:

जयपुर, छह अगस्त (भाषा) राजस्थान सरकार ने गोवंश के लिए दिये जाने वाले अनुदान में 10 प्रतिशत वृद्धि करने की घोषणा की है जो आगामी अनुदान में बढ़ाकर दी जाएगी।

गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने सोमवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।

कुमावत प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में गोशालाओं एवं कांजी हाउस में संधारित गोवंश के भरण पोषण के लिए अनुदान दिया जा रहा है जिसके तहत बड़े गोवंश के लिए 40 रुपये तथा छोटे गोवंश के लिए 20 रुपये प्रतिदिन की दर से अनुदान राशि दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि सहायता राशि वर्ष में 270 दिवस के लिए दी जाती है। दृष्टिहीन और अपाहिज गोवंश तथा नंदीशालाओं में संधारित नर गोवंश के लिए यह सहायता राशि वर्ष में पूरे 12 माह दी जाती है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान में गोवंश को दी जाने वाली सहायता राशि बढ़ाये जाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

उन्होंने कहा कि गो संशोधन विधेयक के प्रावधान के तहत शराब एवं रजिस्ट्री, स्टाम्प ड्यूटी पर अधिभार से प्राप्त राशि को गोशाला में अनुदान के रूप में और गोवंश के विकास की योजनाओं पर खर्च किये जाने का प्रावधान है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस प्रावधान में किसी प्रकार के संशोधन की कोई कार्ययोजना नहीं है।

भाषा पृथ्वी कुंज खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments