नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) सब-लेफ्टिनेंट अनामिका बी राजीव तमिलनाडु के अराक्कोनम स्थित नौसैन्य हवाई स्टेशन में पासिंग आउट परेड में प्रतिष्ठित ‘गोल्डन विंग्स’ प्राप्त करने के बाद भारतीय नौसेना की पहली महिला हेलीकॉप्टर पायलट बन गई हैं।
भारतीय नौसेना के अनुसार, एक अन्य उपलब्धि में लद्दाख से पहले कमीशन प्राप्त नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट जामयांग त्सेवांग ने भी सफलतापूर्वक एक योग्य हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
नौसेना ने कहा कि सब-लेफ्टिनेंट राजीव और लेफ्टिनेंट सेवांग उन 21 अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्हें पूर्वी नौसैन्य कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर ने आईएनएस राजली में पासिंग-आउट परेड में ‘गोल्डन विंग्स’ से सम्मानित किया।
नौसेना ने एक बयान में कहा, ‘लैंगिक समावेशिता और महिलाओं के लिए करियर के अवसरों के विस्तार के प्रति भारतीय नौसेना की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए सब-लेफ्टिनेंट अनामिका बी राजीव ने पहली महिला नौसेना हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में स्नातक करके इतिहास रचा।’
इसने कहा, ‘केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख से पहले कमीशन प्राप्त नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट जामयांग त्सेवांग ने भी सफलतापूर्वक एक योग्य हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में स्नातक की उपाधि प्राप्त की।’
नौसेना अपने डोर्नियर-228 समुद्री निगरानी विमान के लिए पहले ही महिला पायलटों को तैनात कर चुकी है।
सब-लेफ्टिनेंट राजीव ऐसी पहली महिला पायलट बनी हैं जिन्हें सी किंग्स, एएलएच ध्रुव, चेतक और एमएच-60आर सीहॉक्स जैसे हेलीकॉप्टर उड़ाने की अनुमति दी जाएगी।
साल 2018 में भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी ने अकेले लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट बनकर इतिहास रचा था।
उन्होंने अपनी पहली एकल उड़ान में मिग-21 बाइसन उड़ाया था।
भाषा नेत्रपाल माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.