scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमदेशछात्रों ने फीस वृद्धि के खिलाफ विश्वविद्यालय परिसर में जन आक्रोश मार्च निकाला

छात्रों ने फीस वृद्धि के खिलाफ विश्वविद्यालय परिसर में जन आक्रोश मार्च निकाला

Text Size:

प्रयागराज, 15 नवंबर (भाषा) इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के खिलाफ अनशन पर बैठे छात्रों ने छात्रसंघ की बहाली और फीस वृद्धि वापस लिए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में जन आक्रोश मार्च निकाला।

पिछले 70 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे छात्र नेता अजय यादव सम्राट ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘फीस वृद्धि वापस लिए जाने की मांग के साथ ही कुलपति संगीता श्रीवास्तव की अवैध नियुक्ति के खिलाफ भी हमने मोर्चा खोला है।’’

उन्होंने कहा कि फीस वृद्धि के खिलाफ छात्र पिछले 70 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं लेकिन इस विश्वविद्यालय की कुलपति के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही और वह अपने अड़ियल रवैया पर कायम हैं।

दोपहर में भारी संख्या में छात्र छात्रसंघ भवन पर अनशन स्थल पर एकत्र हुए और पोस्टर बैनर के साथ नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला। छात्रों के साथ कोई अप्रिय घटना ना घटे, यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पूरे मार्च के दौरान छात्रों के साथ रहे।

भाषा राजेंद्र अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments