मथुरा, 21 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सोमवार को विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षा प्राप्त करने और नौकरी लग जाने के बाद अपने माता-पिता की उपेक्षा कतई न करें।
यहां पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान के 11वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा, “ उच्च शिक्षा प्राप्त करने एवं सेवा में आने के बाद कुछ विद्यार्थी अपने माता-पिता से दूरी बना लेते हैं। याद रखें कि आज वे जिस स्थिति में हैं उन्हें वहां तक पहुंचाने के लिए उनके माता-पिता ने जीवन भर अथक परिश्रम किया है।”
पटेल ने कहा, “ उनकी बदौलत ही वे इस अंजाम तक पहुंचे हैं। इसलिए उन्हें अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए।”
कुलाधिपति ने पशु चिकित्सा विज्ञान के स्नातक, परास्नातक एवं बायोटैक्नालॉजी कॉलेज के कुल 130 स्नातकों को उपाधियां प्रदान कीं।
भाषा सं. नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.