scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र में परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर विद्यार्थियों का प्रदर्शन, लाठीचार्ज

महाराष्ट्र में परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर विद्यार्थियों का प्रदर्शन, लाठीचार्ज

Text Size:

जालना/मुंबई, 31 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के आवास के पास सोमवार को सैकड़ों विद्यार्थियों ने 10वीं-12वीं की ऑफलाइन परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कोविड महामारी के बीच परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे विद्यार्थियों पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

धारावी के अशोक मिल नाका में यह विरोध प्रदर्शन किया गया। पुलिस ने बताया कि विद्यार्थी पास स्थित मंत्री के आवास की तरफ बढ़ रहे थे, इसलिए उन्हें रोकने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित सूचना के अkधार पर महानगर के अलावा ठाणे और नासिक के विद्यार्थी भी विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए, लेकिन उन्हें विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘लाठीचार्च में किसी विद्यार्थी को चोट नहीं पहुंची है, कुछ विद्यार्थियों को पकड़कर थाने लाया गया, लेकिन उन्हें जल्द ही छोड़ दिया गयाा।’’ ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने के राज्य सरकार के फैसले का बचाव करते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा आयोजित करते समय सामाजिक दूरी, सेनेटाइजेशन, मास्क पहनने समेत यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि दोहरी खुराक दी गई है या नहीं। टोपे ने जालना में संवाददाताओं से कहा, ‘‘शिक्षा मंत्री द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा की ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने का निर्णय सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद लिया गया है।’’ स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से परीक्षा आयोजित करने में सरकार का सहयोग करने की अपील की। इस बीच मुंबई पुलिस ने कहा कि वे एक यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, क्योंकि यह पता चला है कि इसने छात्रों को विरोध के लिए मंत्री गायकवाड़ के आवास के पास एकत्र होने के लिए कहा था। पुलिस उपायुक्त प्रणय अशोक ने कहा, ‘‘छात्रों को उकसाने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।’’

भाषा संतोष उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments