नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रावास में बृहस्पतिवार की सुबह एक छात्रावास के बाथरूम की छत का एक हिस्सा गिर गया, जिसके कारण 20 साल का एक छात्र घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा जेएनयू के साबरमती छात्रावास में हुआ।
इस घटना के कुछ घंटे बाद विश्वविद्यालय ने कहा कि उसे छात्रावास की मरम्मत के लिए 56.34 करोड़ रुपये मिले हैं।
विश्वविद्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘जेएनयू को छात्रावास की मरम्मत और रखरखाव के लिए 56.34 करोड़ रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ है। कुलपति प्रोफेसर शांतिश्री डी पंडित छात्र केंद्रित और मैत्रीपूर्ण प्रशासन के अपने मिशन को ध्यान में रखते हुए, अनुदान जारी करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग तथा शिक्षा मंत्रालय को धन्यवाद देती हैं।”
सूत्रों के अनुसार, जेएनयू की कुलपति शांतिश्री पंडित ने घटना के बाद साबरमती छात्रावास का दौरा किया और छात्रों से बातचीत की । उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि दोबारा कोई अप्रिय घटना नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और शिक्षा मंत्रालय (एमओई) से धन प्राप्त हुआ है और इसका तुरंत छात्रावास की मरम्मत के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
छात्र मोहम्मद फसीहुल हसन ने बताया कि उसके सिर में पांच से सात टांके लगे हैं ।
छात्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘यह घटना सुबह साढ़े दस बजे हुयी…जब घटना हुयी तब मैं कुछ देर के लिये स्तब्ध रह गया और तब मैं बाहर निकला । मेरे वरिष्ठों ने मेरे सिर पर गमछा बांध दिया ताकि रक्तस्राव रुके और इसके बाद मुझे विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र पर ले गये, जहां से मुझे सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया ।’’
हसन बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं और 2020 में नामांकन लिया था, लेकिन कोविड संबंधी प्रतिबंधों के कारण वह कैंपस में नहीं आ सके । वह पहली बार इस साल फरवरी में जेएनयू कैंपस में आये थे।
जर्मन भाषा विभाग में स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र ने बताया, ‘‘बाथरूम की छत नीचे थी और यही वजह है कि मैं जिंदा बच गया ।
छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने कहा कि उसने समय-समय पर अधिकारियों के समक्ष छात्रावास के जीर्ण-शीर्ण बुनियादी ढांचे के मुद्दे को उठाया है, लेकिन जेएनयू प्रशासन धन की कमी के बहाने मरम्मत में देरी करने की कोशिश कर रहा है।
इससे पहले विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नमी के कारण बाथरूम की छत का एक हिस्सा गिर गया। इस हादसे में जर्मन भाषा की पढ़ाई करने वाला बीए द्वितीय वर्ष का एक छात्र घायल हो गया।
जेएनयू के अधिकारी ने कहा, ‘‘छात्र को मामूली चोटें आईं हैं और उसे छात्रावास के वार्डन द्वारा सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। वह ठीक है। उसका एक्स-रे किया गया, जिससे पता चलता है कि सब कुछ ठीक है। घायल छात्र के सीटी स्कैन की रिपोर्ट का इंतजार है।’’
संपर्क करने पर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस मामले में अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है।
भाषा
रंजन दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.