scorecardresearch
Sunday, 20 July, 2025
होमदेशकेरल के एक स्कूल में छात्र की करंट लगने से मौत; मंत्री ने दिए जांच के आदेश

केरल के एक स्कूल में छात्र की करंट लगने से मौत; मंत्री ने दिए जांच के आदेश

Text Size:

कोल्लम (केरल), 17 जुलाई (भाषा) कोल्लम जिले में बृहस्पतिवार को एक स्कूल परिसर में करंट लगने से 13 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने घटना की जांच के आदेश दिए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान तेवलाक्करा स्थित उच्च माध्यमिक बाल विद्यालय के कक्षा आठवीं के छात्र मिथुन के रूप में हुई है।

उसने बताया कि घटना सुबह करीब सवा नौ बजे उस समय हुई जब छात्र साइकिल शेड पर गिरी चप्पल उठाने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि अपनी चप्पल उठाने की कोशिश में छात्र पास में नीचे लटक रहे बिजली के तार की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने इस घटना को ‘‘बेहद दुखद’’ बताया तथा एक उच्च अधिकारी को घटना की जांच कर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

भाषा खारी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments