नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के मोदी मिल फ्लाईओवर पर शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार 24 वर्षीय विधि छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि छात्र की मोटरसाइकिल एक स्कूल बस से टकरा गई। यह हादसा अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में हुआ।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कोटला मुबारकपुर निवासी विनम्र के रूप में हुई है और वह चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में एलएलबी के तीसरे वर्ष का छात्र था।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस चालक और अन्य लोग विनम्र को अपोलो अस्पताल ले गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स में रखा गया है।
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 281 (तेज गति से वाहन चलाना) और 106(1) (लापरवाही से मृत्यु का कारण बनना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि स्कूल बस के चालक विजेंद्र को पकड़ लिया गया है।
भाषा देवेंद्र शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
