scorecardresearch
Tuesday, 19 August, 2025
होमदेशएएमयू प्रशासन के आश्वासन के बाद छात्र अंदोलन खत्म

एएमयू प्रशासन के आश्वासन के बाद छात्र अंदोलन खत्म

Text Size:

अलीगढ़ (उप्र), 19 अगस्त (भाषा) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में तीन सप्ताह से जारी छात्र आंदोलन शुल्क वृद्धि पर समझौते और छात्र संघ चुनावों के संबंध में संस्थान के प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद मंगलवार को समाप्त हो गया।

इसी आंदोलन के दौरान दो छात्र नेताओं ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी थी लेकिन उन्होंने इसे अब खत्म कर दिया है।

एएमयू के प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन वार्षिक शुल्क में भारी वृद्धि के संबंध में ‘‘एक नए समझौते के फार्मूले’’ पर सहमत हो गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों की एक और प्रमुख मांग को पूरा करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने काफी समय से लंबित छात्र संघ के चुनाव दिसंबर में कराने पर भी सहमति जताई है।

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा यह घोषणा किए जाने के बाद पिछले तीन हफ्तों से विश्वविद्यालय परिसर में जारी छात्र आंदोलन समाप्त हो गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के दो छात्रों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल भी शुरू कर दी थी और उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही थी।

आंदोलन समाप्त होने के बाद पिछले 10 दिन से गेट पर तैनात पुलिस बल को हटा लिया गया। हालांकि दोपहर तक परिसर में एक बार फिर बड़े पैमाने पर पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात कर दिए गए, क्योंकि ऐसी खबरें मिल रही थी कि ‘हिंदू रक्षा दल’ के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय परिसर को ‘शुद्ध’ करने के लिए प्रवेश द्वार पर हनुमान चालीसा पढ़ने का कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहे हैं।

इस बीच, ‘हिंदू रक्षा दल’ के जिलाध्यक्ष संजय आर्य द्वारा सोमवार को दर्ज कराये गये मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि एक वीडियो में तल्हा मन्नान नाम का छात्र और अन्य लोग एएमयू परिसर में फलस्तीनी झंडा लिये उसके समर्थन में नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे थे तथा इससे शहर में सामाजिक शांति और सद्भाव को खतरा पैदा हो रहा था।

इस संबंध में सोमवार को सिविल लाइंस थाने में मन्नान और नौ अज्ञात छात्रों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 223 (लोक सेवक द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा) और 353(2) (सार्वजनिक शरारत करने वाला बयान) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

एएमयू में प्रदर्शन करने वाले छात्रों के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए मंगलवार को जा रहे दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष रौनक खत्री और उनके साथियों को अलीगढ़ जिले की सीमा पर तीन घंटे से ज्यादा समय तक हिरासत में रखा गया।

टप्पल के पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि निषेधाज्ञा लागू होने के कारण उन्हें ‘बिना अनुमति’ लिये एएमयू परिसर में प्रवेश करने की कोशिश करने पर रोक दिया गया।

खत्री ने संवाददाताओं से कहा कि वह और उनके समर्थक जरूरी इजाजत लेने के बाद एएमयू वापस आएंगे। भाषा सं सलीम सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments