नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने पराली जलने से होने वाले प्रदूषण को कम करने में पूसा संस्थान द्वारा विकसित ‘बायो डिकम्पोज़र’ के असर का पता लगाने के लिए शुक्रवार को एक आकलन समिति का गठन किया.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि विधायकों और भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा तथा कृषि विभाग के अधिकारियों सहित पैनल में 15 सदस्य होंगे.
राय ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘सरकार ने दिल्ली में पराली जलने से हाने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए पूसा संस्थान द्वारा विकसित ‘बायो डिकम्पोज़र’ के असर का पता लगाने के लिए एक आकलन समिति का गठन करने का फैसला किया है.
उन्होंने बताया कि समिति को एक सप्ताह के अंदर आकलन रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. दिवाली के बाद इस रिपोर्ट को उच्चतम न्यायालय में पेश किया जाएगा.