scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशपार्टी, राहुल को ‘बदनाम करने’ के लिए मालवीय और गोस्वामी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो: कांग्रेस

पार्टी, राहुल को ‘बदनाम करने’ के लिए मालवीय और गोस्वामी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो: कांग्रेस

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) कांग्रेस ने पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी के खिलाफ कथित अपमानजनक पोस्ट के लिए शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आईटी प्रकोष्ठ प्रमुख अमित मालवीय और पत्रकार अर्णब गोस्वामी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि दोनों के खिलाफ दिल्ली और कर्नाटक सहित देश के विभिन्न हिस्सों में कई शिकायतें दर्ज की गई हैं।

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘कांग्रेस पार्टी ने अमित मालवीय और अर्णब गोस्वामी के खिलाफ आपराधिक शिकायतें दर्ज कराई थीं, जिन्हें अब प्राथमिकी में बदल दिया गया है। अब ये दोनों अदालत की शरण लेंगे और सुरक्षा की मांग करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि अदालतें इन आदतन अपराधियों की बार-बार और जानबूझकर की गई दुर्भावनापूर्ण हरकतों से राष्ट्र को पहुंचाए गए गंभीर नुकसान पर गंभीरता से विचार करेंगी।’’

भारतीय युवा कांग्रेस के विधि विभाग ने कर्नाटक में मालवीय और गोस्वामी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने, अशांति फैलाने और राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करने का यह दुर्भावनापूर्ण प्रयास लोकतंत्र पर सीधा हमला है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम चुप नहीं रहेंगे। इस प्राथमिकी के माध्यम से हम यह स्पष्ट संदेश देना चाहते है कि हमारी पार्टी या उसके नेतृत्व के खिलाफ फर्जी खबरें फैलाने के किसी भी प्रयास का सख्त कानूनी और राजनीतिक जवाब दिया जाएगा।’’

युवा कांग्रेस के विधि विभाग के अध्यक्ष रूपेश भदौरिया ने कहा, ‘‘हमने मालवीय और गोस्वामी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। कांग्रेस नेतृत्व को बदनाम करने और अशांति भड़काने के उनके प्रयास ने हर सीमा को पार कर दिया है। प्राथमिकी में दोनों पर फर्जी खबरें फैलाने, नफ़रत भड़काने और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।’’

भाषा हक हक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments