scorecardresearch
Sunday, 14 December, 2025
होमदेशप्रवासियों की चिंताओं को दूर करने के लिए कड़े प्रयास जारी: जम्मू कश्मीर के अधिकारी

प्रवासियों की चिंताओं को दूर करने के लिए कड़े प्रयास जारी: जम्मू कश्मीर के अधिकारी

Text Size:

जम्मू, 13 दिसंबर (भाषा) प्रवासी आबादी के मुद्दों और चिंताओं को सुलझाने के लिए प्रशासन द्वारा कड़े प्रयास किए जा रहे हैं। यह जानकारी यहां एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने शनिवार को दी।

जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने प्रवासी युवाओं से स्वरोजगार योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।

डुल्लू ने यहां नगरोटा इलाके में कश्मीरी पंडित प्रवासियों के आवास मिनी टाउनशिप जगती का दौरा किया और महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करने के अलावा विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

उन्होंने लगभग 125 प्रवासी लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन जैसी विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के मंजूरी आदेश वितरित किए।

उन्होंने पात्र प्रवासी लाभार्थियों को 48 सरकारी दुकानों और 12 आवासीय क्वाटर के लिए आवंटन आदेश भी सौंपे।

भाषा यासिर अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments